रोडवेज बस और कार की टक्कर से दंपती की मौत दो घायल
*रोडवेज बस और कार की आमने-सामने टक्कर में दंपति की मौत दो घायल* *डॉ कमलेश यादव* जौनपुर। जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गौराडीहवा गांव के समीप से गुजरे बाईपास पर बुधवार को शाम हुई एक घटना में रोडवेज और कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार में सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे अन्य दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी चोरसन्ड भिजवाया गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार सड़क से उछलकर डिवाइडर पर जा गिरी और चकनाचूर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ही लेन पर कार और रोडवेज की आमने सामने आने की वजह से यह घटना हुई। जौनपुर शहर के बदलापुर पड़ाव निवासी सुरेंद्र मिश्र 64 पुत्र राम प्यारे मित्र अपनी पत्नी मीरा मिश्र 60, पुत्र कुश मिश्रा 26, पुत्र और अपने साले की पत्नी अर्चना उपाध्याय 55 पत्नी स्वर्गीय प्रमोद उपाध्याय निवासी बक्सा के साथ किसी कार्यवश आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे। बाईपास पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य की वजह से बैरियर लगा होने की वजह अपनी लेन छोड़ कर दूसरी लेन पर गाड़ी चला रहे थे। गौरा गांव के पास सामने से आ रही रोडवेज से उनके कार की भिड़ंत हो गई। घटना...