पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

 *पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*


 *कमलेश यादव की रिपोर्ट* 



फोटो :गिरफ्तार वांछित अभियुक्त



*रामपुर, -जौनपुर।** 



*थाना रामपुर पुलिस द्वारा धारा 352,351(2),64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*

पुलिस अधीक्षक  जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व प्र0नि0 देवानन्द रजक के मार्गदर्शन मे उ0नि0 श्री मंहगू यादव हमराह कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-54/2025 धारा 352,351(2),64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित नामजद/ वांछित अभियुक्त रिन्कू गौतम पुत्र स्व0 समरजीत गौतम निवासी कर्मही (राजापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर को देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित / वारन्टी के दौरान आज दिनांक 27.03.2025 को यादव नगर से हिरासत पुलिस में लिया गया ।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. रिन्कू गौतम पुत्र स्व0 समरजीत गौतम निवासी कर्मही (राजापुर) थाना रामपुर जनपद जौनपुर।


*आपराधिक इतिहास-*

a.मु0अ0सं0-54/25 धारा 352,351(2),64(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना रामपुर जौनपुर। 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 महंगू यादव थाना रामपुर जौनपुर। 

2. हे0का0 श्याम सुन्दर यादव, हे0का0 प्रदीप यादव थाना रामपुर जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*