इश्क बना मौत की वजह, दिनदहाड़े हत्या करने वाला पकड़ा गया*
*इश्क बना मौत की वजह, दिनदहाड़े हत्या करने वाला पकड़ा गया*
*जौनपुर ।* सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। मृतक अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसी के गांव के मनोज यादव पर लगा है, जिसे घटना के कुछ ही घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकरारा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मनोज यादव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं। संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप उसी दिन अभियुक्त मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अनुज यादव का उसकी पुत्री से मेल-जोल और संबंध थे, जिससे नाराज होकर उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Comments
Post a Comment