Posts

Showing posts from April, 2023

नसे में धूत ट्रैक्टर चालक खाई में पलटा

Image
 *नशे में धुत ट्रैक्टर चालक खाई में पलटा हालत गंभीर* *जौनपुर* सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के अतरही का मामला थाना क्षेत्र के अतरही गांव में नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने खाई में पलट गया दोनों लोग को गंभीर रूप से घायल  स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयास के बाद किसी तरह दोनों लोग को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने 100 को फोन किया पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को जिला चिकित्सालय ले भेजवाया।  जानकारी के अनुसार मोजीपुर गांव निवासी श्यामप्रीत बिंद, संदीप बिंद ट्रैक्टर ट्राली समदहा गांव भूसा लादने के लिए भाड़ा लेकर आए थे श्यामप्रीत बिंद ट्रैक्टर ट्राली से अलग करके अपने ससुराल अतरही में जा रहे थे कि गांव में पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिसमे दोनों लोग दब गए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद  ट्रैक्टर ड्राइवर श्याम प्रीत बिंद संदीप बिंद को बाहर निकालकर घरवालों को सूचना दिए घरवाले मौके पर पहुंचकर जिला चिकित्सालय के लिए ले गए जहां पर उनका इलाज चल रहा है।