Posts

Showing posts from July, 2023

पति ने रात दिन ट्यूशन पढ़ाकर बनाया मास्टर ,हेड मास्टर के साथ हो गई फरार ।

Image
 *पति ने रात -दिन ट्यूशन पढ़ाकर बनाया मास्टर, हेड मास्टर के साथ हो गई फरार* ज्योति मौर्या जैसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया है। पति के पैसे से महिला ने इंटर से लेकर टीईटी तक पास किया। जब महिला शिक्षिका बन गई तो उसका अपने ही स्कूल के हेडमास्टर के साथ अफेयर हो गया। नौकरी लगने के डेढ़ साल बाद ही महिला हेडमास्टर के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद से पीड़ित पति अब थाने से लेकर ससुराल तक का चक्कर काट रहा है। जबकि उन दोनों को दो बच्चे भी हैं। शिक्षिका के बेटे ने बताया कि मम्मी गंदी है। वह अपने पापा के साथ ही रहना चाहता है। इधर, पुलिस ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रिंसिपल पर सरिता को बहला फुसलाकर भगाने का केस दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव निवासी चंदन ने 13 साल पहले सरिता से प्रेम विवाह किया था। चंदन ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल में सरिता से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और फिर उन लोगों ने शादी कर ली. उस समय सरिता 10 वीं पास ही थी। सरिता को आगे भी पढ़ना था, सो उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लि...

बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
       📝 डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट              *थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*   जौनपुर। हिन्दी दैनिक24न्यूज      *रिपोर्ट :डॉ कमलेश यादव*  डा. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त बबलू उर्फ संतोष पुत्र लालचन्द निवासी परियत टिकरान थाना बरसठी जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 158/23 धारा 294/504/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया। *नाम पता अभियुक्त -* 1.बबलू उर्फ संतोष पुत्र लालचन्द निवासी परियत टिकरान थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष । *गिरफ्तारी करने वाली टीम*  1.उ0नि0 श्री रामनरायण गिरी थाना बरसठी जौनपुर । 2.का0 वकील चौहान थाना बरसठी जनपद जौनपुर । 3. का0 राजबहादुर यादव थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।

*जौनपुर: शिक्षा माफियाओ ने उजाड़ दिया नागेश विश्वकर्मा का कुनबा!* *पत्नी व तीन बच्चो के साथ मौत को लगाया गले,**जौनपुर:* मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में अपने पूरे को मौत की नींद सुलाकर खुद फांसी के फंदे पर झूलने वाला युवक स्कूल में चपरासी की नौकरी करके अपने बाल बच्चों की परवरिश करके राजा बाबू बनाना चाहता था, लेकिन शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसने के कारण उसका जहां सपना चकनाचूर हो गया वहीं गाढ़ी मेहनत की कमाई का सात लाख रूपये भी डूब गया। जिसके कारण वह हतास होकर पूरे परिवार समेत काल के गाल में समा गया। यह खुलासा हुआ है उसके द्वारा लिखे गये एक सुसाइड नोट से। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के निवासी नागेश विश्वकर्मा ने बुधवार को पत्नी राधिका, बेटी निकेता, बेटा आदर्श और तीन वर्षीय मासूम बेटी आयुषी का कपड़े से गला घोंटकर मौत के घाट उतार कर खुद कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, यह सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को मौके से कई साक्ष्य मिले हैं, जिसमें एक पतली कापी में नागेश विश्वकर्मा द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल में कई चीजे मौके से मिली है जिसमें एक पतली कापी मिली जिसे चेक करने पर मृतक नागेश द्वारा लिखा गया है कि वह अपने पत्नी और बच्चों की हत्या का खुद जिम्मेदार है। उसने आगे लिखा है कि मैनें भानुप्रताप विश्वकर्मा पुत्र बंशराज निवासी सलारपुर थाना नेवढ़ियां के माध्यम से शिव आसरे सिंह पुत्र स्व0 सरजू सिंह को काकोरी थाना जलालपुर जिनका सरजू प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। उस स्कूल में चपरासी की नौकरी के लिए सात लाख रूपये दिया था। उन्होनें न तो नौकरी दी न ही पैसा वापस कर रहे हैं, जिसके कारण हमने यह कदम उठाया है। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि मृतक के भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा की तहरीर व मौके से मिले सुसाइड नोट को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करके दोनों आरापियो को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Image
*पत्नी और बच्चों के साथ नागेश ने लगाया मौत को गले*  *डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* *जौनपुर: शिक्षा माफियाओ ने उजाड़ दिया नागेश विश्वकर्मा का कुनबा!* *पत्नी व तीन बच्चो के साथ मौत को लगाया गले,**जौनपुर:* मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में अपने पूरे को मौत की नींद सुलाकर खुद फांसी के फंदे पर झूलने वाला युवक स्कूल में चपरासी की नौकरी करके अपने बाल बच्चों की परवरिश करके राजा बाबू बनाना चाहता था, लेकिन शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसने के कारण उसका जहां सपना चकनाचूर हो गया वहीं गाढ़ी मेहनत की कमाई का सात लाख रूपये भी डूब गया। जिसके कारण वह हतास होकर पूरे परिवार समेत काल के गाल में समा गया।          यह खुलासा हुआ है उसके द्वारा लिखे गये एक सुसाइड नोट से। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।              मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के निवासी नागेश विश्वकर्मा ने बुधवार को  पत्नी राधिका, बेटी निकेता, बेटा आदर्श और तीन वर्षीय मासूम बेटी आयुषी का कपड़े से गला घोंटकर मौत के घाट उतार कर खुद...