खेल प्रतियोगिताओं मे बालिकाओ ने बाजी मारी
*खेल प्रतियोगिता तरंग 2023 के चौथे दिन छात्र-छात्राओं में बालीबाल, शतरंज प्रतियोगिता* *जौनपुर:* जनपद के उमानाथ सिंह हायर सेकेण्ड्री स्कूल शंकरगंज महरुपुर जौनपुर में साप्ताहिक क्रीडा प्रतियोगिता तरंग 2023 के चौथे दिन की शुरुआत बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया, जिसका उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक इं० शिवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस क्रीडा प्रतियोगिता के चौथे दिन माध्यमिक स्तर कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य डा० ब्रूनो डोमेनिक नाज़रथ, उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव, रजनीश सिंह, संतोष यादव, रजत सूत्रधर, अवनीश कुमार सिंह, सूर्यकांत तिवारी, रामप्रवेश पाठक निखिल कुमार मिश्रा तथा माध्यमिक स्तर के अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।