Posts

Showing posts from November, 2024

सरेरी पुलिस टीम के द्वारा गुमशुदा युवक को किया गया बरामद

Image
 *थाना सुरेरी पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा युवक को किया गया बरामद-*  *कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट:* *जौनपुर*  डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर को निर्देशन में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाएं जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 रामदुलार पाठक मय हमराह का0 अमित कुमार सिंह ,का0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा शिकायतकर्ता श्री किशोरीलाल गौतम पुत्र मनिलाल गौतम निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा दिये गये गुमशुदगी प्रार्थना पत्र की जाँच में अथक परिश्रम से बालिक आवेदक के पुत्र करिया निवासी ग्राम भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को बरामद कर उसके पिता किशोरीलाल गौतम उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया। जिससे उसके पूरे परिवार व गाँव में खुशी का माहौल है तथा आम जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।  *बरामद गुमशुदा-*  1.करिया पुत्र किशोरीलाल गौतम निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष।  ...

हत्या के जुर्म में दो भाइयों समेत तीन को उम्र कैद

Image
 *हत्या के जुर्म में दो भाईयों समेत तीन को उम्र कैद*  *जमीनी विवाद को लेकर 4 वर्ष पूर्व गोली मारकर की गई थी हत्या*  *गोली चलाने वाला संदीप आर्म्स एक्ट में भी किया गया दंडित* *जौनपुर।* खुटहन थाना क्षेत्र के बडसरा गांव में 4 वर्ष पूर्व जमीनी विवाद को लेकर राजेश तिवारी की गोली मारकर हत्या करने के दोषी दो भाई संदीप तिवारी, संजय तिवारी व अम्बुज तिवारी को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव ने हत्या के जुर्म में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाया। अर्थदंड अदा न करने पर 6 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दोषी संदीप तिवारी को आर्म्स एक्ट में भी 1 वर्ष कठोर कारावास एवं 5,000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। मृतक के पिता श्याम नारायण तिवारी ने खुटहन थाने में 2 जून 2020 को 10:15 बजे सुबह एफआईआर दर्ज कराया था कि 2 जून 2020 को सुबह 8:00 बजे जमीनी विवाद को लेकर संदीप व संजय पुत्र कृष्ण दत्त तिवारी तथा अंबुज पुत्र कमलाकांत तिवारी वादी के ट्यूबवेल पर आकर गाली गलौज देने लगे।वादी के पुत्र राजेश तिवारी ने गाली देने से मना किया तो जान से मा...

पत्रकार के हत्या के विरोध में पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन

Image
 *ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मड़ियाहूं द्वारा उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं के माध्यम से सीएम को भेजा पत्रक* कमलेश यादव की रिपोर्ट:          ज्ञापन देते हुए तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया जी  जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मड़ियाहू इकाई के बैनर तले फतेहपुर जिले के पत्रकार दिलीप सैनी की गत दिनों निर्मम हत्या को लेकर बुधवार की सुबह क्षेत्रीय पत्रकारों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।            बताते चलें कि मड़ियाहू डाक बंगले पर बुधवार को 11:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी एकत्रित होकर तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया के नेतृत्व में मृतक पत्रकार दिलीप सैनी की मौत पर कटू निंदा किया और दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पत्रकारों ने डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन और राजस्व कर्मियों के लापरवाही से टीवी पत्रकार दि...

मढ़हे में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या ।

Image
 *रामपुर के पचरूखी में सोते समय गोली मारकर हत्या से सनसनी,*  *डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* *जौनपुर।* जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी गांव में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिया। यह वारदात आज भोर में करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।                    मृतक रामपुर परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था और वही पर मड़हा बनाकर सोता भी था।  शव को कब्जे में लेने को लेकर पुलिस व परिजनों के बीच तीखी नोक झोंक हुआ।                बता दे कि पचरुखी गांव निवासी रामजीत पटेल  45 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात लोगों द्वारा कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताते हैं कि पति के साथ पत्नी चंद्रावती भी प्रतिदिन सोती थी। दीपावली की रात भी वह पत्नी के साथ सोया था शनिवार की रात करीब ढाई से 3  बजे पत्नी उठकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर नित्य क्रिया के लिए प...