सरेरी पुलिस टीम के द्वारा गुमशुदा युवक को किया गया बरामद
*थाना सुरेरी पुलिस टीम के अथक प्रयास से गुमशुदा युवक को किया गया बरामद-* *कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट:* *जौनपुर* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर को निर्देशन में गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु चलाएं जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 रामदुलार पाठक मय हमराह का0 अमित कुमार सिंह ,का0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा शिकायतकर्ता श्री किशोरीलाल गौतम पुत्र मनिलाल गौतम निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा दिये गये गुमशुदगी प्रार्थना पत्र की जाँच में अथक परिश्रम से बालिक आवेदक के पुत्र करिया निवासी ग्राम भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को बरामद कर उसके पिता किशोरीलाल गौतम उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया। जिससे उसके पूरे परिवार व गाँव में खुशी का माहौल है तथा आम जनता द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *बरामद गुमशुदा-* 1.करिया पुत्र किशोरीलाल गौतम निवासी भानपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष। ...