Posts

Showing posts from August, 2025

नूरपुर में निकला भव्य तिरंगा यात्रा।

Image
  नूरपुर में निकला भव्य तिरंगा यात्रा।       फोटो : बच्चो के द्वारा निकाली गई तिरंगा      यात्रा  रिपोर्ट :चंद्रशेखर यादव  रामपुर। आज नूरपुर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह व संयोजक विकास पाण्डेय उर्फ सुरेन्द्र ,सह संयोजक  सूरज चौरसिया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्याम दत्त  दूबे कार्यक्रम प्रवासी अखिल प्रताप सिंह  व व्यवस्थापक  नीरज गुप्ता रहे। यह कार्यक्रम नूरपुर नदी के पास स्थित मंदिर से होते हुए पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज तथा नूरपुर बाजार तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। नूरपुर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के छात्र व अध्यापक गण खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा में सभी छात्रों के साथ भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में सभी छात्र-छात्राएं,ग्रामवासी अध्यापक गण व भाजपा के पदाधिकारी गण सम्मिलित रहे। जैसे ही तिरंगा यात्रा नूरपुर बाजार में पहुंचा छत पर से सभी लोगों ने फूल चढ़ाकर कर तिरंगा को सलाम किये। तिरंगा यात्र...

थाना रामपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार-*

Image
* थाना रामपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार-*    कमलेश यादव की रिपोर्ट✏️ रामपुर /जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 श्री देवानन्द के नेतृत्व में चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामपुर नहर पुलिया के पास से किशन यादव पुत्र अनिल यादव ग्राम जगदीशपुर थाना रामपुर जौनपुर को 556 ग्राम गाँजा के साथ दिनांक 04.08.2025 को पुलिस हिरासत मे लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-133/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1. किशन यादव पुत्र अनिल यादव ग्राम जगदीशपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर *आपराधिक इतिहास का विवरण*- 1. मु0अ0सं0-133/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर  2. मु0अ0सं0-133/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर *बरामदगी का विवरण*- 1. 556 ग्राम गाँजा  *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-* 1. उ0नि0 श्री बाबूराम बिन्द थाना रामपुर जौनपुर  2. हे0का0 त्रिलोकीनाथ सिंह ,का0 रा...

रामपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को नाजायज असलहा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार-*

Image
  * रामपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को नाजायज असलहा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार-* *कमलेश यादव की रिपोर्ट: जौनपुर /रामपुर। थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान डीहबाबा मंदिर इमिलिया घाट पुल के पास से अभियुक्त गौरव गौतम पुत्र हरिलाल गौतम ग्राम रमईपुर कस्बा गोपालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर को 01 देशी कट्टा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस.315 बोर के साथ पुलिस हिरासत मे लिया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग मे पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया जा रहा है ।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* 1.गौरव गौतम पुत्र हरिलाल गौतम ग्राम रमईपुर कस्बा गोपालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर। *पंजीकृत अभियोग*- 1.मु0अ0सं0-127/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर।  *गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* 1.मु0अ0सं0-127/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामपुर जौनपुर। 2.मु0अ0सं0-141/23 धारा 323,504,506,427 भादवि व 3(2)Va एससी एसटी एक्ट थाना रामपुर जौनपुर।  3.मु0अ0स...