जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन
जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन जौनपुर। आज युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द .जौनपुर के तत्वाधान में जिलास्तरीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान मेला का आयोजन जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसैनाबाद, जौनपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर डा० अजय सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में लोकगीत में खुशी ग्रुप प्रथम, लोकनृत्य में आस्था की टीम प्रथम ,पेंटिंग में उजाला निषाद प्रथम, साइस मेला में आयुषि मिश्रा ग्रुप प्रथम , एवं अथर्व सिंह द्वितीय, कहानी लेखन में शुभम शर्मा प्रथम, गार्मी मिश्रा द्वितीय रही। वही कविता लेख में टीडी कालेज की साक्षी सिहं प्रथम व अनुराधा द्वितीय तथा सिद्धार्थ यादव और जिज्ञासा मौर्य तृतीय रहे ।डिक्लेमेशन में शुभम शर्मा प्रथम रहे । इस कार्यक्रममें निर्णायक के रूप में डा० रश्मि सिंह, रंजना उपाध्याय, डॉ गणेश कुमार रहे। मंच का संचालन अवधेश, व संदीप ने किया। इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव, व्यायाम प्रशिक्षक मनोज या...