अपराधियो के खिलाफ हो शख्त कार्यवाही डीएम-जौनपुर

 अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें


 जौनपुर।  जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा थाना समाधान के अवसर पर कोतवाली जौनपुर में जनता की समस्याएं सुनी गयी तथा कोतवाली का निरीक्षण किया गया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक करें। जमीन विवाद के मामले में राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करें तत्पश्चात समस्या का समाधान नियमानुसार करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गंभीर अपराधों के मामले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। परिसर में साफ-सफाई रखने निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए।

      *डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट*


Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*