पुलिस हिरासत में मौत पर अखिलेश यादव ने जताया दुख और दो लाख रुपए की दिए परिवार वालों को सहायता राशि
जौनपुर । बृहस्पतिवार की रात पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये मदद देने की घोषणा की। बक्शा थाने में पुलिस हिरासत में की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना में शामिल पुलिसकिर्मयों पर दंडात्मक कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सरकारी मदद देने की मांग की। समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से यह जानकारी दी गई।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस की बर्बर पिटाई से युवक की मौत बेहद अमानवीय घटना है। सपा पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। हिरासत में मौत के मामले में यूपी पुलिस अव्वल हो चुकी है। कानून अपने हाथ में लेकर विधिक प्रक्रिया को लांछित कर रही है। मानवाधिकार आयोग की नोटिस के बाद भी सरकार पर कोई असर नहीं है। सपा नेता डॉ. केपी यादव ने भी 50 लाख रुपये की सहायता राशि और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उधर, युवक की मौत के मामले में शुक्रवार देर शाम बक्शा एसओ और एसओजी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

Comments
Post a Comment