भदोही में सड़क हादसे में सफारी से कुचलकर दो युवक की मौत

 भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा, सफारी से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत 


 भदोही ।


हादसे की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस 

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपपुर स्थित प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर कंपनी से काम कर घर वापस लौटते समय सफारी से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। चालक अपनी सफारी को छोड़कर मौके से भाग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सफारी चालक की तलाश भी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोईलरा गांव निवासी उदय चंद्र (45) और मिथिलेश बिंद (30) दोनों भदोही स्थित एक निजी कारपेट कंपनी में काम कर देर शाम घर वापस लौट रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही गोपपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे उसी दौरान प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफारी की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल


हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*