मौत के जांच के लिए समिति बनाई गई

 *मौत की जांच के लिए सपा की समिति गठित*

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के मल्हनी विधान सभा के बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर निवासी किशन यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की घटना की जांच केलिए एक समिति गठित की गयी है जो 14 फरवरी को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय सपा को देगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल द्वारा जारी समिति नेता विरोधी दल विधान सभा रामगोविन्द चैधरी, विधायक शैलेन्द्र यादव ललई,विधायक जगदीश सोनकर, विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तुफानी सरोज,पूर्व विधायक ओम प्रदेश दुबे, राजनाराययन बिन्द, लालन बहादुर यादव, मो0 आजम खान, हिसामुद्दीन तथा श्याम बहादुर पाल को जांच समिति में रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*