कोरोना महामारी के समय वरदान साबित हो रहा सीएससी सेंटर

 *कोरोना महामारी के समय वरदान साबित हो रहे कॉमन सर्विस सेंटर*


रामपुर जौनपुर।

कॅरोना संकट के समय पूरा देश मुश्किलों से जूझ रहा है और सबसे ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य सेवा बाधित ही , सभी अस्पतालों में कोविड के वजय से OPD सेवाओँ पे व्यापक असर पड़ा जिससे आम जनमानस को समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है, इसी क्रम में CSC के द्वारा एक पहल की प्रारंभ किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पे जा के मात्र 1₹ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओपोलो के डॉक्टर से परामर्श ले सकता है, CSC जौनपुर के जिला प्रबंधक श्री विजय गुलशन पांडेय ने बताया कि CSC पे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होमियोपैथिक , एलोपैथिक,के डॉक्टर से सीधे परामर्श ले सकते है और डॉक्टर के द्वारा उन्हें मेडिसिन भी बताई जाती है जिसे वो नजदीकी मेडिकल के दुकान से ले सकते है , और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टेलिमिडीसीन की सुविधा सभी कॉमन सर्विस सेंटर पे प्रारम्भ है।

        संवाददाता : डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*