Posts

Showing posts from August, 2021
Image
 युवा समाजसेवी रंजीत गिरी ने नरेगा मजदूर को दिए शुभकामनाएं । डॉ कमलेश कुमार यादव की रिर्पोट । जौनपुर। युवा समाज सेवी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गांव के नरेगा मजदूरों की मिठाई और साड़ी कपड़ा उपहार  देकर उन्होंने रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर उन्होंने कहा की  सेवा ही मुख्य उद्देश्य है अपने गांव में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर नरेगा में काम कर रही ग़रीब महिलाओं को कपड़ा मिठाई देते हुए  गांव से बड़े  बुजुर्ग और नव युवक के साथ समाजसेवी रंजीत गिरी ने इस मौके पर कहा कि जिसके लायक हम हैं हर संभव आप लोगों की मदद जरूर करेंगे इस मौके पर गांव के गणमान्य बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे।

रामपुर पुलिस ने तमंचे के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

Image
 जौनपुर। रामपुर पुलिस ने तमंचे के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार      *डॉ कमलेश कुमार यादव की रिर्पोट* जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में शनिवार की सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने से बाहें खिल गई है। पुलिस ने एक अदत तमंचा युवक के घर से बरामद कर दो युवको को गिरफ्तार कर चौकी पर कार्रवाई करने के लिए लायी हुई है। बताया जाता है कि जमालापुर चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा के व्हाट्सएप मोबाइल पर वासिक पुत्र अकरम निवासी औंरा थाना रामपुर के हाथ में शनिवार की सुबह एक कट्टा लेकर फोटो वायरल हुआ। वायरल फोटो के आधार पर थोड़ी देर में पहुंचे चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्र अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और फोटो के अनुसार पहचान कर युवक को धर दबोचा।   युवक की निशानदेही पर गांव के ही नजीम पुत्र अय्याम के घर से पुलिस ने तमंचा को बरामद कर लिया। दोनों युवक को जमालापुर चौकी पर लाकर तमंचा कहां से खरीदा गया है उसका पता पुलिस लगा रही है।फिलहाल इस संबंध में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने कहा कि युवको से पूछताछ किया जा रहा है शाम त...

जौनपुर- खेतासराय के ऋषि तालाब में युवती का शव मिलने से हड़कंप,*

Image
 *जौनपुर- खेतासराय के ऋषि तालाब में युवती का शव मिलने से हड़कंप,* *मौत को लेकर क़स्बे में है तरह तरह की चर्चाएं,* *सीओ अंकित कुमार के निर्देशन में गहराई से छानबीन में जुटी खेतासराय पुलिस,,* जौनपुर,  नगर पंचायत खेतासराय के चौराहा स्थित ऋषि तालाब में शनिवार को 21 वर्षीय एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की पहचान कस्बा के चौहट्टा मोहल्ला निवासी टीलठू नाऊ उर्फ तिलकधारी शर्मा की पुत्री उजाला के रूप में हुई है।  बीते 18 अगस्त को यह युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पिता ने पुलिस में शिकायत की। इसके तत्काल बाद खेतासराय थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव, कस्बा इंचार्ज हरिशंकर यादव अपनी टीम के साथ पूरे दिन युवती की तलाश में रेलवे स्टेशन और आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन किए। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में पुलिस ने परिजनों से भी मामले का कई कारण पूछा तो वह हमेशा इंकार ही करते रहे।        जबकि लोग इसके पीछे पारिवारिक प्रताड़ना बता रहे हैं। 21 अगस्त की सुबह...