युवा समाजसेवी रंजीत गिरी ने नरेगा मजदूर को दिए शुभकामनाएं ।


डॉ कमलेश कुमार यादव की रिर्पोट ।

जौनपुर।

युवा समाज सेवी ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर गांव के नरेगा मजदूरों की मिठाई और साड़ी कपड़ा उपहार  देकर उन्होंने रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस मौके पर उन्होंने कहा की 

सेवा ही मुख्य उद्देश्य है

अपने गांव में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर नरेगा में काम कर रही ग़रीब महिलाओं को कपड़ा मिठाई देते हुए  गांव से बड़े  बुजुर्ग और नव युवक के साथ समाजसेवी रंजीत गिरी ने इस मौके पर कहा कि जिसके लायक हम हैं हर संभव आप लोगों की मदद जरूर करेंगे इस मौके पर गांव के गणमान्य बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*