Posts

Showing posts from April, 2022

जौनपुर के रामपुर में चला बाबा का बुलडोजर

Image
 * अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर कच्चा मकान गिराया ।* *डॉ कमलेश कुमार यादव* *जौनपुर* मड़ियाहूं तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सेहरा गांव में भीटा, तालाब एवं बंधा पर अतिक्रमण किए गए लोगों के मकानों एवं कच्चा घरों पर बुधवार की दोपहर मड़ियाहूं एसडीएम ने बुलडोजर चलवा कर ध्वस्तीकरण का कार्य किया। जिसके कारण क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।  रामपुर थाना के सेहरा गांव में साढ़े 26 बीघा तालाब बंधा, भीटा पर रामश्रृगांर पटेल, कन्हैयालाल पटेल, तेजबहादुर पटेल, दयाराम पटेल समेत 10 लोगों ने कब्जा कर पक्का एवं कच्चा मकान और खेत बनाकर अतिक्रमण किया था।  हफ्ते भर पूर्व सेहरा के ग्राम प्रधान रामसिंह पटेल ने एसडीएम अर्चना ओझा को तहरीर देकर शिकायत किया। एसडीएम ने हल्का लेखपाल बृजेश यादव और रमेश तिवारी लेखपाल संघ अध्यक्ष को मौके पर जाकर चिन्हित करने का आदेश दिया। बुधवार की दोपहर तहसील के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह और राजस्व प्रशासन के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। सर्वप्रथम 25 ब...