जौनपुर के रामपुर में चला बाबा का बुलडोजर

 *अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर कच्चा मकान गिराया ।*




*डॉ कमलेश कुमार यादव*

*जौनपुर*

मड़ियाहूं तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सेहरा गांव में भीटा, तालाब एवं बंधा पर अतिक्रमण किए गए लोगों के मकानों एवं कच्चा घरों पर बुधवार की दोपहर मड़ियाहूं एसडीएम ने बुलडोजर चलवा कर ध्वस्तीकरण का कार्य किया। जिसके कारण क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।

 रामपुर थाना के सेहरा गांव में साढ़े 26 बीघा तालाब बंधा, भीटा पर रामश्रृगांर पटेल, कन्हैयालाल पटेल, तेजबहादुर पटेल, दयाराम पटेल समेत 10 लोगों ने कब्जा कर पक्का एवं कच्चा मकान और खेत बनाकर अतिक्रमण किया था। 

हफ्ते भर पूर्व सेहरा के ग्राम प्रधान रामसिंह पटेल ने एसडीएम अर्चना ओझा को तहरीर देकर शिकायत किया। एसडीएम ने हल्का लेखपाल बृजेश यादव और रमेश तिवारी लेखपाल संघ अध्यक्ष को मौके पर जाकर चिन्हित करने का आदेश दिया।

बुधवार की दोपहर तहसील के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह और राजस्व प्रशासन के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। सर्वप्रथम 25 बिस्सा तालाब की भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे लोगों के जमीन को जेसीबी मशीन लगाकर खुदवाया गया। उसके बाद कन्हैयालाल के वृक्षारोपण की जमीन पर कच्चा मकान बनाकर निवास कर रहे घर को बुलडोजर से तोड़वा दिया गया। फिर दक्षिण तरफ स्थित राम सिंगार पटेल के बंधे पर बनाए गए टिनशेड को बुलडोजर लगाकर उखाड़ दिया गया। पूर्व ग्राम प्रधान तेज बहादुर पटेल द्वारा शौचालय बनाकर बंधे की जमीन पर किए गए कब्जे को कब्जा मुक्त कराया गया। पश्चिम तरफ स्थित प्रेमचंद पटेल के पक्के मकान को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया। आधा दर्जन कब्जाधारियों को प्रशासन ने चिन्हित कर उन्हें एक हफ्ते का मोहलत दिया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए गए कब्जे को खुद छोड़ दे अथवा बुलडोजर चलने पर जो भी खर्चा आएगा उसे अतिक्रमणकारियों से लिया जाएगा। सेहरा गांव में शाम 5:00 बजे तक बुलडोजर चलवा कर आक्रमणकारियों से अवैध निर्माण को तोड़वाकर मुक्त कराया गया।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*