Posts

Showing posts from December, 2022

आप सभी पाठको को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं सुभकामनाये।

Image
   खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 9616783434

कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तय्यार

Image
  कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तैयार  फोटो : डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तैयार  *डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट * जौनपुर:- उमानाथ सिंह स्वशासी राज्यचिकित्सा महाविद्यालय स्थित सिद्दीकपुर जौनपुर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर CME के तहत एक अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एक्सपर्ट ने कोरोना से बचाव के लिये अनेकों टिप्स एवं सुझाव दिए। मेडिकल कॉलेज के मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ ए ए जाफ़री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि कोरोना को लेकर हम लोग डर महसूस कर रहे हैं कि तीसरी लहर आ सकती है जिसके लिये हम लोग मेडिकल से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक की तैयारियां कर रहे हैं। प्रिंसिपल प्रोफेसर शिवकुमार के इंस्ट्रक्शन पर और हम लोग आपस में अपनी एकेडमिक एक्टिविटी को बढ़ाने के लिये एक SME एस एम ई का आयोजन किया गया है जिसमें जो एक्सपर्ट हैं वो कोविड से रिलेटेड जो बातें हैं वो बच्चों और दूसरे फैकल्टी के लोगों के सामने रख रहे हैं। इससे ये फ़ायदा होगा कि कोरोना को लेकर बेदारी पैदा होगी और तीसरी लहर ...

घटिया काम की शिकायत पर भड़के डीएम।

Image
  *घटिया काम की शिकायत पर भड़के डीएम, फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश,*                   *जौनपुर।* जिला उद्योग बन्धु,सीडा उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु,श्रम बन्धु, जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति और बैंकर्स एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक सीडा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। सीडा में 05 विद्युत के पोल अभी नहीं बदले गये है और 09 पोल पुराने लगाए गये है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित फर्म को वसूली के साथ-साथ ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिया।         जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि 01 सप्ताह में एच0डी0एफ0सी0 के ए0टी0एम0 ठीक हो जाये। सीडा में ए0सी0 बस के ठहराव के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि बसों के ठहराव में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। रामा पॉलीमर के पास की नाली को ठीक करने के निर्देश दिये गये। एन0एच0 31 पर स्ट्रीट लाईट ठीक कराने और ...

*कोविड का कोई केस सक्रिय नही, तैयारी पूरी*

Image
 *कोविड का कोई केस सक्रिय नही, तैयारी पूरी*                  *डॉ कमलेश  कुमार यादव * *जौनपुर।* जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि कोविड 19 के नये वैरियेन्ट पाये जाने के कारण आम जनमानस को पैनिक होने की आवश्यकता नही है। इसके बचाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है।          मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड का कोई भी केस सक्रिय नही है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। कोविड रोगियों की चिन्हिकरण एवं ट्रेसिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 सेम्पुलिंग की जा रही है।          जनपद के सभी ब्लाक के समस्त सामु0स्वा0केन्द्रों एवं जिला अस्पताल, टी0बी0 हास्पिटल, जिला कारागार में सेम्पलिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 03 एल-2 कोविड चिकित्सालय की तैयारी पूर्ण है।          जनपद जौनपुर के 04 तहसीलों में एल-1 प्लस कोविड चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद ...

कोविड की कोई केस सक्रिय नहीं जिले मे तैयारियां पूर्ण।

Image
*कोविड का कोई केस सक्रिय नही, तैयारी पूरी*                   *जौनपुर।* जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि कोविड 19 के नये वैरियेन्ट पाये जाने के कारण आम जनमानस को पैनिक होने की आवश्यकता नही है। इसके बचाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है।          मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड का कोई भी केस सक्रिय नही है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। कोविड रोगियों की चिन्हिकरण एवं ट्रेसिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 सेम्पुलिंग की जा रही है।          जनपद के सभी ब्लाक के समस्त सामु0स्वा0केन्द्रों एवं जिला अस्पताल, टी0बी0 हास्पिटल, जिला कारागार में सेम्पलिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 03 एल-2 कोविड चिकित्सालय की तैयारी पूर्ण है।          जनपद जौनपुर के 04 तहसीलों में एल-1 प्लस कोविड चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद में 475 बेड की तैयारी पूर्ण कर ली ...

डायट प्राचार्य को किया सम्मानित।

Image
बीईओ व टीम एआरपी को डायट प्राचार्य ने किया सम्मानित   जौनपुर । विकासखण्ड करंजाकला को निपुण एसेसमेंट परीक्षा में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के लिए किया खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्रवण कुमार यादव , एआरपी संदीप चौधरी, जगदीश यादव, अच्छेलाल चौधरी ,सतीश चंद्र मौर्या, डॉ मनोज सिंह को डायट जौनपुर की तरफ से साल,मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य डॉ सचिदानंद यादव , बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ,वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश सिंह ,रविन्द्र नाथ यादव , समस्त एसआरजी , डायट मेंटर , एआरपी उपस्थित रहे।