कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तय्यार

 कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तैयार 



फोटो : डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट



कोरोना की तीसरी लहर के लिये जौनपुर का मेडिकल कॉलेज तैयार 

*डॉ कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट *

जौनपुर:- उमानाथ सिंह स्वशासी राज्यचिकित्सा महाविद्यालय स्थित सिद्दीकपुर जौनपुर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर CME के तहत एक अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एक्सपर्ट ने कोरोना से बचाव के लिये अनेकों टिप्स एवं सुझाव दिए।


मेडिकल कॉलेज के मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ ए ए जाफ़री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि कोरोना को लेकर हम लोग डर महसूस कर रहे हैं कि तीसरी लहर आ सकती है जिसके लिये हम लोग मेडिकल से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक की तैयारियां कर रहे हैं। प्रिंसिपल प्रोफेसर शिवकुमार के इंस्ट्रक्शन पर और हम लोग आपस में अपनी एकेडमिक एक्टिविटी को बढ़ाने के लिये एक SME एस एम ई का आयोजन किया गया है जिसमें जो एक्सपर्ट हैं वो कोविड से रिलेटेड जो बातें हैं वो बच्चों और दूसरे फैकल्टी के लोगों के सामने रख रहे हैं। इससे ये फ़ायदा होगा कि कोरोना को लेकर बेदारी पैदा होगी और तीसरी लहर को लेकर जो प्लान कर रहे हैं उसे अच्छे ढंग से कर सकेंगें।


डॉ जाफ़री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि तीसरी लहर भारत में बहुत असर करेगी फ़िर भी हम कोविड की तीसरी लहर के लिये तैयार हैं जिसके लिये कोरोना वार्ड बनाने का भी काम चल रहा है और ज़िला प्रशासन भी अपने स्तर से कोविड के लिये प्रयास और तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का सरल उपाय है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वैक्सीनेशन प्रोग्राम है उसे हर किसी को लेना चाहिए और लैटेस्ट निज़ल वैक्सीन आरही है उसको भी गाइड लाइन के अनुसार लेना चाहिए और इसके इलावा मास्क,हाथ धोना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो कोरोना से बचने में काफी मदद प्राप्त होगी।


इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार,डॉ अवनीश तिवारी,डॉ नैंसी पारुल,डॉ चंद्रभान,डॉ अरविंद पटेल,डॉ जितेंद्र,डॉ अशरफ,डॉ रजित,डॉ शाज़िया,डॉ अब्दुल बारी,डॉ रुचि पटेल आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*