शिवालयों मे गुजा हर हर महादेव के नारे।
फोटो :जज सिंह अन्ना फोटो :जिला मिडिया प्रभारी मनवाधिकार संघ भारत *शिवालयों पर गूंजा हर हर महादेव का जयकारा* * डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* * *जौनपुर*। शनिवार को महाशिवरात्रि के उत्साह को लेकर सूर्योदय के साथ ही नगर के मंदिरों में आस्था का सागर उमडा रहा, जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा। जौनपुर के शिवालयों और नदियों के तट पर आस्थावानों का जमावडा हुआ तो हर हर महादेव के उदघोष से चारों दिशाएं गूंज उठीं। स्नान दान के साथ ही जगह-जगह लंगर भी चला। महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु बोल बम का नारा लगाते हुए शिवालयों की ओर कूच कर दिए। इस दौरान शिव बारात संग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये हैं। जिले भर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। भोलेनाथ को जल चढ़ाने व पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ रहा। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में आधी रात से ही भक्तों का रेला लगा रहा। रात भर मंदिरों में भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना होत...