Posts

Showing posts from February, 2023

शिवालयों मे गुजा हर हर महादेव के नारे।

Image
  फोटो :जज सिंह अन्ना    फोटो :जिला मिडिया प्रभारी मनवाधिकार संघ  भारत    *शिवालयों पर गूंजा हर हर महादेव का जयकारा* * डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* * *जौनपुर*। शनिवार को महाशिवरात्रि के उत्साह को लेकर सूर्योदय के साथ ही नगर के मंदिरों में आस्था का सागर उमडा रहा, जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा। जौनपुर के शिवालयों और नदियों के तट पर आस्थावानों का जमावडा हुआ तो हर हर महादेव के उदघोष से चारों दिशाएं गूंज उठीं। स्नान दान के साथ ही जगह-जगह लंगर भी चला। महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु बोल बम का नारा लगाते हुए शिवालयों की ओर कूच कर दिए। इस दौरान शिव बारात संग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये हैं। जिले भर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। भोलेनाथ को जल चढ़ाने व पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ रहा। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में आधी रात से ही भक्तों का रेला लगा रहा। रात भर मंदिरों में भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना होत...

*पांच माह बाद भी अपहृत मासूम का सूराग नहीं*

Image
  *पांच माह बाद भी अपहृत मासूम का सूराग नहीं*                  *जौनपुर:* मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौह गांव में बीते 6 सितम्बर की आधी रात को परदादी की गोंद में सो रहे मासूम सत्यम (11) को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पांच माह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।       इस दौरान कई थानाध्यक्ष बदले लेकिन मासूम का पता नही लगा सकी। इकलौते पुत्र अपहृत सत्यम का इंतजार उसकी मां की नम आंखें आज भी कर रही है।पुलिस पर परिजनो का भरोसा अब धीरे, धीरे उठने लगा है।        ज्ञात हो  कि पुलिस द्वारा घटना के पर्दाफाश करने के लिए गठित की गई टीमो के हाथ आज भी खाली है।सत्यम को पुलिस खोजने मे नाकाम साबित हो रही है ।पुलिस ने दावे पर दावे जरूर किये लेकिन पुलिस के दावे खोखले साबित हुए। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन आज भी सिहर उठते हैं। लौह   गांव में छः सितम्बर की आधी रात मुंह पर कपड़ा बांध कर आए अपहरणकर्ता ने दादी की गोद में सो रहे ग्यारह महीने के मासूम सत्यम को लेकर फरार हो गये थे।  जिसकी सूचना मिलन...

सोनभद्र में पिकअप पलटने से दो बाराती की मौत, कई बाराती घायल*

Image
 *सोनभद्र में पिकअप पलटने से दो बाराती की मौत, कई बाराती घायल* *सोनभद्र:* सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसी डौर गांव के समीप शुक्रवार को बरात में शामिल पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो बरातियों की मौत हो गई। दो अन्य बरातियों को गंभीर चोट आई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।           उधर, हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। सादगी के साथ शादी की रस्में पूरी कराई गईं।        कुसी डौर गांव निवासी भरत लाल की बेटी की शादी के लिए शुक्रवार को वाराणसी के कपसेठी थाना अंतर्गत सिखड़ी नंदापुर गांव से बरात आई थी। दूल्हा समेत अधिकांश बराती पहुंच गए थे। कुछ बराती सामान लाने के लिए पिकअप लेकर जा रहे थे। गांव से कुछ पहले ही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार राजातालाब के मेंहदीगंज निवासी शशि शर्मा पुत्र तौकल शर्मा (35) की मौके पर मौत हो गई। कपसेठी के पुरंदह निवासी विनय राजभर (40), अरुण (19) और ...

जिला कारागार अस्पताल में भर्ती पॉक्सो एक्ट के कैदी की इलाज के दौरान मौत*

Image
 * जिला कारागार अस्पताल में भर्ती पॉक्सो एक्ट के कैदी की इलाज के दौरान मौत* * डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट * जौनपुर/रामपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम गंधौना (मधुपट्टी) निवासी विजय कांत गौतम पुत्र रामचरण गौतम 31 वर्षीय दिनांक दिनांक 26/09/2018 को अपराध संख्या 62/18 सत्र परीक्षण संख्या 111/18 धारा 363, 366, 368, 376 आईपीसी एवम 5/6पॉक्सो एक्ट थाना रामपुर जिला कारागार में कैद था जो ओरल कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। जो इलाज हेतु दिनांक 02/12/2022 से जिला कारागार अस्पताल में भर्ती था, जिसका बीएचयू वाराणसी से उपचार चल रहा था। आज दिनांक 16/02/2023 को अचानक तबियत अधिक खराब होने पर प्रातः 06:40 पर जीवन रक्षार्थ उसे जिला कारागार अस्पताल से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा 07:00 बजे उसे देखते ही मृत घोषित किया गया। बंदी के परिजनों को सूचित किया गया है जिला कारागार में स्थिति सामान्य है।

*यूपी बोर्ड मे बड़ी बहन की परीक्षा छोटी बहन दे रही थी हुयी गिरफ्तार*

Image
उत्तर प्रदेश बोर्ड मे परीक्षा देने बड़ी बहन की जगह पे छोटी बहन दे रही थी परीक्षा हुयी गिरफ्तार। जौनपुर जनपद के जमालापुर दिनकर इंटर कॉलेज  जमालापुर मे रामपुर थाना क्षेत्र के सिरौली ग्राम के प्रधान की भतीजी को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर।