शिवालयों मे गुजा हर हर महादेव के नारे।
*डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट* *
*जौनपुर*। शनिवार को महाशिवरात्रि के उत्साह को लेकर सूर्योदय के साथ ही नगर के मंदिरों में आस्था का सागर उमडा रहा, जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा। जौनपुर के शिवालयों और नदियों के तट पर आस्थावानों का जमावडा हुआ तो हर हर महादेव के उदघोष से चारों दिशाएं गूंज उठीं। स्नान दान के साथ ही जगह-जगह लंगर भी चला।
महाशिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही श्रद्धालु बोल बम का नारा लगाते हुए शिवालयों की ओर कूच कर दिए। इस दौरान शिव बारात संग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये हैं। जिले भर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे। भोलेनाथ को जल चढ़ाने व पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ रहा। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में आधी रात से ही भक्तों का रेला लगा रहा। रात भर मंदिरों में भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना होती रही।
मंदिर के बाहर कतारबद्ध खड़े होकर शिवभक्त हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाते रहे। मंदिरों पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। धर्मापुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर, सिकरारा के शक्तेश्वर नाथ महादेव, अजोशी धाम में स्थित रावणेश्वर धाम, करसूलनाथ धाम में शिव भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। भारी संख्या मे शिव भक्तों का नगर के बारीनाथ मठ, जागेश्वरनाथ मंदिर आलमगंज, ओमेशोनाथ मंदिर रासमण्डल, शाहीपुल स्थित गोमतेश्वर नाथ मंदिर, गोपी घाट, मैहर देवी, सहित आदि शिवालयों पर सुबह से ही जलाभिषेक करने हेतु तांता लगा रहा। भक्तों ने दूध, लावा, बेलपत्र, धतूर, ईख, भांग, माला-फूल आदि से जलाभिषेक किया।
शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रसाद व ठण्डई का वितरण किया।


Comments
Post a Comment