Posts

Showing posts from August, 2024

बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट  *थाना बरसठी पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार।*    डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में थाना बरसठी जौनपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक, श्री गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 जगनारायण सिंह मय हमराह के द्वारा 01 वारंटी 1.सफ्फू पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम घनापुर थाना बरसठी जौनपुर को संम्बन्धित मु0नं0-476/20 स्टेट बनाम सफ्फू धारा-323/504 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ता0 पेशी 06.01.2024 जारी द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा जारी माननीय न्यायालय एसडी एफटीसी जौनपुर के आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण के घर पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।       *गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता-* 1.सफ्फू पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम घनापुर थाना बरसठी जौनपुर। *गिरफ्...

*विकास खण्ड-रामपुर के* समस्त ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी को सूचित किया जाता है कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में *दिनांक 16.08.2024* को विकास खण्ड-रामपुर में दिव्यांगजनों के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार अनुमन्य सहायक उपकरण जैसे *ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर,* *बैसाखी, हियरिंग एड आदि* उपलब्ध कराने तथा शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत काक्लियर इम्पलांट के लाभार्थियों एवं जिनके हाथ-पैर नहीं उनके कृत्रिम हाथ पैर लगवाने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है। अतः आप अपने ग्राम पंचायत के सभी दिव्यांगजनों को सूचित करने का कष्ट करें। उपकरण एवं अन्य सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निम्न अभिलेख आवश्यक है। *1-दिव्यांग प्रमाण-पत्र।* *2-आधार कार्ड की प्रति।* *3-एक फोटो* । *4-आय प्रमाण-पत्र की* *प्रति-(आय प्रमाण-पत्र मा0* *सांसद, मा0 विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत* *अध्यक्ष, जिला पंचायत में *अध्यक्ष, जिले के प्रथम *श्रेणी के मजिस्ट्रेट, *तहसीलदार, खण्ड विकास* *अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा।)* उक्त के साथ ही दिव्यांगजनों के पेंशन के साथ राशनकार्ड जोड़ा जाना है जिसके लिए राशनकार्ड की फोटो कापी भी लाना आवश्यक है।

Image