बरसठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। डॉ कमलेश यादव की रिपोर्ट *थाना बरसठी पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार।* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में थाना बरसठी जौनपुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक, श्री गोविन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 जगनारायण सिंह मय हमराह के द्वारा 01 वारंटी 1.सफ्फू पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम घनापुर थाना बरसठी जौनपुर को संम्बन्धित मु0नं0-476/20 स्टेट बनाम सफ्फू धारा-323/504 भादवि थाना बरसठी जौनपुर ता0 पेशी 06.01.2024 जारी द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट जौनपुर द्वारा जारी माननीय न्यायालय एसडी एफटीसी जौनपुर के आदेश के अनुपालन में अभियुक्तगण के घर पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार वारंटी का नाम व पता-* 1.सफ्फू पुत्र स्व0 अलगू निवासी ग्राम घनापुर थाना बरसठी जौनपुर। *गिरफ्...