*विकास खण्ड-रामपुर के* समस्त ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी को सूचित किया जाता है कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में *दिनांक 16.08.2024* को विकास खण्ड-रामपुर में दिव्यांगजनों के आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार अनुमन्य सहायक उपकरण जैसे *ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर,* *बैसाखी, हियरिंग एड आदि* उपलब्ध कराने तथा शल्य चिकित्सा योजनान्तर्गत काक्लियर इम्पलांट के लाभार्थियों एवं जिनके हाथ-पैर नहीं उनके कृत्रिम हाथ पैर लगवाने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है। अतः आप अपने ग्राम पंचायत के सभी दिव्यांगजनों को सूचित करने का कष्ट करें। उपकरण एवं अन्य सुविधा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निम्न अभिलेख आवश्यक है। *1-दिव्यांग प्रमाण-पत्र।* *2-आधार कार्ड की प्रति।* *3-एक फोटो* । *4-आय प्रमाण-पत्र की* *प्रति-(आय प्रमाण-पत्र मा0* *सांसद, मा0 विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत* *अध्यक्ष, जिला पंचायत में *अध्यक्ष, जिले के प्रथम *श्रेणी के मजिस्ट्रेट, *तहसीलदार, खण्ड विकास* *अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र मान्य होगा।)* उक्त के साथ ही दिव्यांगजनों के पेंशन के साथ राशनकार्ड जोड़ा जाना है जिसके लिए राशनकार्ड की फोटो कापी भी लाना आवश्यक है।


 

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*