सिपाही के घर चोरों ने उड़ाया लाखो का माल नकदी और जेवर
*सिपाही के घर से लाखों का माल चोरों ने उड़ाया,* *जौनपुर।* जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पचवर गांव के दिल्ला का पूरा पुर्वे में बीती रात चोर घर में घुस नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात को लेकर फरार हो गए। बताते है कि हृदय नारायण पाठक का परिवार के साथ बरामदे में सो गए। आधी रात बाद चोर घर के पीछे लगे खिड़की के सहारे छत पर चढ़ आंगन में बनी सीढ़ियों के सहारे घर में घुस अंदर से मेन दरवाजा बंद कर गोदरेज आलमारी व सिंगार दानी का लॉकर खोलकर दो चांदी का पायल, दो सोने का लॉकेट, एक पैजनी छोटे बच्चे का, दो कंगन चांदी का व नगदी पांच हजार रूपए लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो मेन दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद चोरी होने का अंदेशा हुआ तो किसी तरह से दरवाजे को खोल अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली थी और सामान सब बिखरा पड़ा हुआ था। आस पास खोजबीन करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक साथ पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए। ...