अनियंत्रित ट्रक रोड पर पलट गई
*ट्रक बीच सड़क पर पलटी ,
जौनपुर से मिर्जापुर मुख्य सड़क पर गँधौना गावँ का मामला *
*डॉ कमलेश कुमार यादव*
जौनपुर - रामपुर थाना क्षेत्र के गँधौना पेट्रोल टंकी के ठीक सामने मुख्य सड़क पर दोपहर अचानक एक ट्रक बीच सड़क पर ही पलट गई , ट्रक पलटने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई,मौके से ट्रक चालक और खलासी भाग निकले , आसपास के लोगों की माने तो चालक नशे में धुत था ,ट्रक जौनपुर की तरफ जा रही थी रामपुर थाना क्षेत्र के गँधौना मोड़ पर लगभग 3:15 बजे भस्सी लदी हुई ट्रक नंबर up61 t 3454 जा रही थी कि अचानक मुख्य सड़क पर ही पलट गई ट्रक पलटने के बाद आसपास के लोग ट्रक की तरफ जैसे ही दौड़े ट्रक के केबिन से निकलकर चालक और खलासी फरार हो गए , प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो शराब के नशे में धुत था इसी वजह से ट्रक पलट गई ,ट्रक पलटने के बाद आवागमन काफी समय तक बाधित हो गया , स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर आवागमन को चालू कराया , ट्रक पलटने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

Comments
Post a Comment