पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

 *थाना रामपुर पुलिस द्वारा धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।*

  

*कमलेश यादव की रिपोर्ट*

जौनपुर । 

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष रामपुर मनोज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे प्र0चौ0 जमालापुर उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह मय हमराह कर्म0गण थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे व अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु व्यक्ति यादव नगर मे मामूर था मुखविर की सूचना पर हमराही कर्मचारी गण को अवगत कराते हुए मुखविर खास को साथ लेकर यादवनगर के पास घेर कर दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो पहला ने अपना नाम 1.शिवम सरोज पुत्र सुबाष सरोज ग्राम मकनपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही बताया तथा दूसरा ने अपना नाम फिरोज शर्मा पुत्र अशरफ अली ग्राम सियरहा नई वस्ती थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त को चोरी गया बकरा के साथ दिनांक 30.10.2024 को सुबह पुलिस हिरासत मे लिया गया। फर्द बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*

1.शिवम सरोज पुत्र सुबाष सरोज ग्राम मकनपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही 

2.फिरोज शर्मा पुत्र अशरफ अली ग्राम सियरहा नई वस्ती थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही

 

*आपराधिक इतिहास का विवरण*

*शिवम सरोज पुत्र सुबाष सरोज ग्राम मकनपुर थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही*

1.मु0अ0सं0-156/23 धारा 392/411 भादवि थाना गोपीगंज भदोही

2.मु0अ0सं0-116/23 धारा 392/411 भादवि सुरियावां भदोही

3.मु0अ0सं0-123/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरियावां भदोही

4.मु0अ0सं0-153/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम थाना सुरियावां भदोही

5.मु0अ0सं0-201/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना रामपुर जौनपुर 

*फिरोज शर्मा पुत्र अशरफ अली ग्राम सियरहा नई वस्ती थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही* 

1.मु0अ0सं0-126/24 धारा 115(2),352,351(2) बीएनएस थाना भदोही जनपद भदोही

2.मु0अ0सं0-201/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना रामपुर जौनपुर 

*बरामदगी-*

1. एक मो0सा0- UP66-9246

 

 *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 श्री सुरेश कुमार सिंह प्र0चौ0 जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर 

2- हे0का0 हीरामणि दुबे थाना रामपुर जौनपुर

3-का0 रामेश्वर यादव थाना रामपुर जौनपुर


Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*