Posts

Showing posts from December, 2024

31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय इंग्लिश मीडियम सहित बंद करने का बीएसए गोरखनाथ पटेल ने दिया आदेश।*

Image
 *जौनपुर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय इंग्लिश मीडियम सहित बंद करने का बीएसए गोरखनाथ पटेल ने दिया आदेश।*

दबंग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो दर्जन घर अंधेरे में, गांव में तनावपूर्ण महौल*

Image
 *दबंग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो दर्जन घर अंधेरे में, गांव में तनावपूर्ण महौल*   कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट: जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के करदहां गांव में बिजली कनेक्शन काटे जाने की घटना से दो दर्जन से अधिक घरों में पिछले छह दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। इस घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय जौनपुर में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर स्थापित ट्रांसफार्मर से पिछले 35 वर्षों से बिजली की आपूर्ति हो रही थी। लेकिन गांव के सभाजीत सिंह ने अपने घर के पास से गुजर रहे बिजली तारों का विरोध करते हुए कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से कनेक्शन काट दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, और दैनिक जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्...

देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण: सीमा द्विवेदी*

Image
 *देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण: सीमा द्विवेदी*  *नवगठित बीपैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियो का हुआ शुभारंभ*  कमलेश कुमार यादव की रिपोर्ट:    जौनपुर। जनपद मे बुधवार को नवगठित बीपैक्स,डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियो का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह मे संपन्न हुआ।             इस अवसर पर मुख्य अतिथि  सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि नये बीपैक्स का गठन भविष्य के लिए शुभ संकेत है।स्वतंत्रता के बाद देश की तरक्की मे सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। नई समितियो के गठन से सहकार से समृद्धि योजना को बल मिलेगा।            कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन तथा पूर्व विधायक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जौनपुर मे सहकारिता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।उन्होने कहा कि सहकारिता ग्रामीण भारत की प्राणवायु है।सहकारिता के बगैर कृषि और ग्रामीण क्षेत्र की कल्पना भी नही की जा सकती।  कार्यक्रम मे प्रतिभागियो को नई दिल्ली म...

जस्टिस मसूदी ने विधायक अभय सिंह को 3 वर्ष की सजा सुनाई!!*

Image
 *लखनऊ* Hindi Dainik 24News *इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से विधायक अभय सिंह पर हत्या के प्रयास के मामले में दो जजों का आया है अलग अलग फैसला!!* *जस्टिस मसूदी ने विधायक अभय सिंह को 3 वर्ष की सजा सुनाई!!*             फोटो : *जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने अभय सिंह विधायक को बरी करने का फैसला दिया!!* *यह प्रकरण अब चीफ जस्टिस की बेंच में जाएगा क्योंकि ऑर्डर में दोनों जजों का निर्णय अलग अलग है!!* वर्ष 2010 में हत्या के प्रयास के एक मामले में गोसाईगंज अयोध्या के समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह नामजद हुए थे उसी में ये निर्णय आया है!! अगर 3 वर्ष की सजा कायम रही तो अभय सिंह की विधायकी चली जाएगी!! अभय सिंह माफिया और आपराधिक छवि के नेता हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराधों के मुकदमे हैं!!

जौनपुर: कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने के लिए उठायी आवाज,*

Image
 *जौनपुर: कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने के लिए उठायी आवाज,*         फोटो : सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए ।        कमलेश यादव की रिपोर्ट :          *जौनपुर।* उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का कमीषनबढ़ाने व मानदेय दिये जाने को लेकर बुधवार को काटेदारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि  उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्सानुसार राशन वितरण करते हैं, साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया।           कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा-निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया, जिसकी सराहना की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।           उ०प्र० के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु कोटेदारों को लाभां...

बदलापुर महोत्सव की तैयारी में अधिकारी एकत्रित,*

Image
 *बदलापुर महोत्सव की तैयारी में अधिकारी एकत्रित,*                          *जौनपुर।* विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में बदलापुर महोत्सव की तैयारी के संबंध में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।              विधायक द्वारा महोत्सव के दौरान कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सीएमओ विभाग, खादी ग्रामोद्योग, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाने तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण कराए जाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, सामूहिक विवाह के आयोजन, योजनाओं के प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में तथा बदलापुर महोत्सव को लेकर अब तक की गई तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई।             विधायक ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य है बदलापुर के स्थानीय कलाकारों तथा नई प्रतिभाओं को मंच देना और उनकी प्रतिभा को उभारन...

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी के दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार-*

Image
*थाना कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी के दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार-*                फोटो :गिरफ्तार अभियुक्त *कमलेश यादव की रिपोर्ट:* *जौनपुर* जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षेण थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 4.12.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-496/2024 धारा-305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धि वाछित अभियुक्त 1- हैदर अली पुत्र शमशाद अली नि0 मीरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर 2- प्रमोद उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र वीरेन्द्र सेठ नि0 बोदकरपुर थाना कोतवाली जौनपुर हालपता ताडतला थाना कोतवाली जौनपुर को अशोक टाकिज के पास से चोरी के 9 बण्डल तार हेवेल्स कम्पनी के साथ गिरफ्तार किया गया।  *नाम पता अभियुक्त-*  1.हैदर अली पुत्र शमशाद अली नि0 मीरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर।  2.प्रमोद उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र वीरेन्द्र सेठ नि0 बोदकरपुर थाना कोतवाली जौनपुर हालपता ताडतला थाना कोतवाली जौनपुर।    *अपरा...

राज्य विद्युत परिषद जेई संगठन ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी निजीकरण का पक्षधर नहीं।*

Image
 *राज्य विद्युत परिषद जेई संगठन ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी निजीकरण का पक्षधर नहीं।*   *कमलेश यादव की रिपोर्ट:* *जौनपुर न्यूज*।    राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन (उत्तर प्रदेश) के जनपद शाखा जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संगठन ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निजीकरण को स्वीकार नहीं करता एवं निजीकरण की बजाय कॉरपोरेशन में सुधार के कार्यक्रम लागू किए जाने चाहिए ।     संगठन का स्पष्ट मत है कि विभाग के अंदर सुधार कार्यक्रमों के द्वारा स्थितियां बदली जा सकती हैं। कॉरपोरेशन में केस्को का प्रदर्शन इसका जीता जागता उदाहरण है, जहां ऊर्जा प्रबंधन एवं विद्युत कर्मियों के संयुक्त प्रयास से विद्युत वितरण व्यवस्था वित्तीय रूप से एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने में सक्षम बनी । इसके अतिरिक्त देश के कई सार्वजनिक उद्यम जैसे एनटीपीसी, एनएचपीसी, बीएचईएल आदि द्वारा अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिसाल कायम की गई है। इनका अध्ययन कर कॉरपोरेशन की कार्य प्रणाली में सकारात्मक बदलाव किए जाने चाहिए।      संगठन का मानना है कि ...

अंशिका खरे ने सुंदर मनमोहक नृत्य कर के किया जिले का नाम रोशन

Image
 जौनपुर ब्रेकिंग । माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिला अधिकारी दिनेश चंद्र पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ वही कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका खरे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया  वही अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह ने अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति पर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद भी दिया माउंट लिट्रा ज़ी के प्रबंधक अरविंद सिंह  माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की प्राचार्य श्वेता मिश्रा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया