जौनपुर: कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने के लिए उठायी आवाज,*

 *जौनपुर: कोटेदारों ने कमीशन बढ़ाने के लिए उठायी आवाज,*

        फोटो : सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए ।

       कमलेश यादव की रिपोर्ट :         

*जौनपुर।* उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का कमीषनबढ़ाने व मानदेय दिये जाने को लेकर बुधवार को काटेदारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। ज्ञापन में कहा गया कि  उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्सानुसार राशन वितरण करते हैं, साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया।

          कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा-निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया, जिसकी सराहना की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। 

         उ०प्र० के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु कोटेदारों को लाभांश रु० 90 रूपये कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु0 200 प्रति कुन्तल, गोवा रु0 200, केरल रु0 200 गुजरात रु० 20000- मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है। मांग किया कि कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश व मानदेय देने की कृपा करें, जिससे इस महंगाई को देखते हुये कोटेदारों का भरण-पोषण सुचारु रूप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में 05 फरवरी, को समस्त राशन विक्रेता जवाहर भवन लखनऊ का घेराव करेंगे। 

         इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हससू सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष दयाशंकर निगम, विरेनद्र कुमार दुबे, महेन्द्र कुमार यादव, गुलाब चन्द जायसवाल सहित तमाम कोटेदार नेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*