*बिजली पोल व तार का* *जंंजाल दुर्घटना को दे रहा दावत*

 *बिजली पोल व तार का* *जंंजाल दुर्घटना को दे रहा दावत*

*लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए विवश होना पड़ता है*



बिजली के तार पर उग आए जंगल झाड़,दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण, जर्जर तारो को बदलने की मांग किशनगंज शहर में विद्युत विभाग के द्वारा लगाये गये तार व पोल की स्थिति बदहाल हालत में है. इन पर जंगल, झाड़ उग आये हैं. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बिजली के पोल तार की समय-समय पर सफाई नहीं किये जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशान होने के लिए विवश होना पड़ता है. जंगल-झाड़ पोल व तार पर उग आने से हल्की सी हवा चलने या बरसात होने पर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह स्थिति शहर के चूड़ीपट्टी मेन रोड पर बनी हुई है किसी एक जगह नहीं बल्कि कई स्थानों पर बनी हुई है. नीय लोगो का कहना है कि यह अति व्यस्ततम इलाका है और बिजली के लटकते तार से हम लोगों के सिर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है. चूड़ी पट्टी निवासी एक बुजुर्ग मो फिरोज ने कहना कि झाड़ जंगल की सफाई नहीं होने से बिजली के खंभे में करंट आ जाता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत की गई लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसा लग रहा है कि बिजली विभाग दुर्घटना का इंतजार कर रही है. वहीं स्थानीय निवासी निजामउद्दीन अंसारी, मोहम्मद हीरा सहित अन्य लोगो ने अविलंब बिजली विभाग से लटकते एवं जर्जर तारो को बदलने की मांग की है.

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*