सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति*

 *सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति*



जौनपुर।
सक्षम जिला कमेटी की बैठक दुर्गा मण्डप हाल लाइन बाजार महिला थाना के बगल में जिलाध्यक्ष डा. उत्तम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरुषों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां प्रान्त सचिव घनश्याम पाण्डेय, प्रान्त प्रचार-प्रसार प्रमुख पंकज सिंह, कर्मवीर सिंह जिला सचिव ने कार्यकर्ताओं को अपने विचारों से लाभान्वित किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष डॉ उत्तम गुप्ता ने बताया कि सक्षम संस्था आरएसएस की अनुसांगिक संगठन है जो दिव्यांग जनों के बीच में कार्य करती है। दिव्यांगता किसी भी प्रकार की हो, चाहे वह मानसिक हो, शारीरिक हो, जैसे हाथ किसी का काम न कर रहा हो, कान से सुनने की समस्या हो, आंख से कम दिखाई देने की समस्या हो, मुख से बोलने की समस्या हो, ऐसे लोगों के उत्थान के लिये संस्था काम करती है। अक्षम व्यक्तियों को सक्षम बनाने का काम सक्षम संस्था करती है। विदित हो कि प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में सक्षम संस्था ने अपना नेत्र कुम्भ लगाया है जिसमें नेत्र रोगियों के लिये मुफ्त आंख की जांच मुफ्त चश्मा का वितरण और मुक्त आंख का ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। इस साल लगभग 5000 व्यक्तियों के आंख के जांच और 3 लाख चश्मा का वितरण और 50000 नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। यदि किसी कारण से जिनका ऑपरेशन वहां पर नहीं हो पायेगा, उनको उनके क्षेत्र में उनके प्रदेश जिला के जो नेत्रों विशेषज्ञ होंगे, उनके लिये वहां से कार्ड बन जायेगा, वह उसे जगह पर जाकर के अपना ऑपरेशन करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्चा सक्षम संस्था देगी। 

इस अवसर पर पंकज सिंह प्रसार प्रचार सचिव, अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष एडवोकेट उर्वशी सिंह, डा. संध्या सिंह, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के गुलाबी समिति की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर, नैनतारा सिंह, मीना यादव, मोदनवाल समाज के जिला महामंत्री ज्ञानचन्द मोदनवाल, नवीन मिश्रा, डॉ पीके सिंह, डॉ प्रहलाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*