जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
*कमलेश यादव की रिपोर्ट:
फोटो : खेल कुद प्रीतियोगिता का आयोजनजौनपुरl युवा कल्याण विभाग एवं प्रा. वि. द. द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेल 2025 टी डी कॉलेज खेल मैदान जौनपुर में आयोजित किया गयाl जिसका उद्घाटन कृष्ण करुणाकर पांडे परियोजना निदेशक डीआरडीए द्वारा किया गयाl इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री साईं तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर रहेl जिसमे खेल विधा एथलेटिक्स, कुश्ती, भरोत्तोलन,कबड्डी,वॉलीबॉल,जूडो और बैडमिंटन खेलो का आयोजन किया गया l सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री रामानुज यादव ने कहा खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और खेल के माध्यम से ओलंपिक विजेता होकर विश्व में अपने भारत का नाम ऊंचा कर रहे है हमें सभी खिलाड़ियों पर गर्व है l इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, शुभम मौर्या,प्रदीप मिश्रा,श्री मनोज, श्री जय विक्रांत,श्री विकास, श्री रवि प्रकाश, श्री धीरज,कुमारी स्वाती सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जौनपुर, श्री मनोज कुमार यादव व्यायाम प्रशिक्षक,संतोष कुमार प्र. सहा. श्री वेद प्रकाश उपाध्याय क. सहा. श्री इंद्राज पत्रवाहक, राम समुझ यादव,संदीप सरोज, अवधेश यादव, निर्णायक में लाल साहब यादव , कुंवर सिद्धार्थ, मनीष, विजय शंकर,प्रज्ञा तिवारी, सुप्रभात यादव,हर्ष यादव, रवि,सुभाष चंद्र यादव,धर्मेंद्र,ओमप्रकाश,राजबहादुर,प्रियंका, पंचम जी रहे l इस खेल में नोनारी, रामपुर के आर्यन भारतीय एकल बैडमिंटन सब जूनियर में प्रथम रहेl बालिका बालिका में रामपुर नोनारी की किरण और सारिका सब जूनियर बैडमिंटन में प्रथम रहीl माड़ियाहू सब जूनियर की टीम बालिबाल में प्रथम, अनूप यादव करंजकला 100 मीटर प्रथम, 400 मीटर दौड़ आसनी यादव मड़ियाहू, भारोत्तोलन में मड़ियाहू के महमूद आलम 67 केजी में, सूरज कुमार प्रथम 73 केजी, शुभम 55 केजी प्रथम, हिमांशु यादव 67केजी प्रथम, लड़कियों में ख़ुशी गौतम 64केजी प्रथम, सेजल यादव 59केजी प्रथम, अंजली यादव 55केजी प्रथम डिस्कस में रिया यादव मड़ियाहू प्रथम रही l कुश्ती में कृष्णा मौर्या डोभी प्रथम रहे lजिला युवा कल्याण अधिकारी ने सभी प्रथम व द्वितीय विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया l

Comments
Post a Comment