काशी पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन: परिवार संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती में हुईं शामिल

 काशी पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन: परिवार संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, मंगला आरती में हुईं शामिल



          फोटो :अभिनेत्री रवीना टंडन 

वाराणसी।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन अपने परिवार के साथ काशी पहुंचीं। बुधवार तड़के उन्होंने अपनी बेटी राशा थडानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती में भाग लिया और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।




भोर के समय किए गए इस पावन पूजन के दौरान मंदिर परिसर भक्तों की आस्था से सराबोर था। आरती के बाद रवीना टंडन ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।


अभिनेत्री की इस आध्यात्मिक यात्रा ने न केवल उनके प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भी उत्साह भर दिया। बाबा के दर्शन के बाद उन्होंने काशी की आध्यात्मिकता की सराहना की और अपनी इस पवित्र यात्रा को अविस्मरणीय बताया।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*