*वाहनों से हटवाया गया हूटर व ब्लैक फिल्म,* *


 *जौनपुर पुलिस ने "आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान" के तहत ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कसा शिकंजा,*


*वाहनों से हटवाया गया हूटर व ब्लैक फिल्म,*

 कमलेश यादव की रिपोर्ट:

*जौनपुर:* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे "आपरेशन ब्लैक फिल्म अभियान" के अन्तर्गत जनपदीय  पुलिस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों/मुख्य चौराहों पर गाड़ी में नियम विरुद्ध/अवैधानिक रुप से हूटर/सायरन/लाल-नीली बत्ती/ ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

        इस क्रम में जनपद में चेकिंग के दौरान कुल 88 पुलिस टीमों द्वारा 122 प्रमुख स्थानों पर चेकिंग करते हुए 2663 वहानों को चेक किया गया। जिसमें 454 वाहनों से ब्लैक फिल्म हटायी गयी,

       06 वाहनों से हुटर/सायरन हटाये गये, 02 वाहनों को सीज किया गया तथा 358 वाहनों का चालान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*