गाजीपुर में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या, तो बुलंदशहर में 10 वीं छात्र को गोलियों से भूना*
*गाजीपुर में दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या, तो बुलंदशहर में 10 वीं छात्र को गोलियों से भूना*
*गाजीपुर:* खानपुर थाना क्षेत्र के उंचौरी गांव में शुक्रवार सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) ग्राम चिलौना कला रामपुर गाजीपुर के रूप में हुई है. दोनों के शव गांव के एक बगीचे में मिले.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है. हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. इरज राजा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी डॉ इरज राजा ने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
बुलंदशहर में दिनदहाड़े दसवीं छात्र की हत्या: बुलंदशहर में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर उसे गोलियों से भून दिया. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. छात्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बांसुरी गांव निवासी निखिल (16) के रूप में हुई है. उसके पिता का ममेरे भाइयों से विवाद चल रहा है. ममेरे भाई ने निखिल के भाई की कुछ समय पहले दिल्ली बुलाकर वहां गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी पक्ष के 5 लोग दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही है. परिजनों का कहना है कि उन्हीं लोगों ने निखिल की हत्या की है. परिजनों से इस मामले में तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Comments
Post a Comment