*घाटमपुर गांव का बुढ़वामंगल 3 कुंतल लड्डू से हनुमंतलला को भोग लगाया जाता है नौटंकी नाच भी होता है* -

 *घाटमपुर गांव का बुढ़वामंगल  के दिन् 3 कुंतल लड्डू से हनुमंतलला को भोग लगाया - 






कमलेश यादव की रिपोर्ट:

जौनपुर / बरसठी 

जौनपुर जिले के बरसठी ब्लॉक के घाटमपुर गांव सभा में बुढ़वा मंगल पर मंन्दिर में विराजमान हनुमान लला को 3 कुंतल लड्डू का  ढोल-नगाड़े बजाकर भोग लगाया जाता है । महिलाएं सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक हाथ में 1 किलो से 5 किलो तक लड्डू लेकर एक-एक महिलाएं, पुरूष बच्चे पहुंचते है और हनुमान जी को पूड़ी गुड़, घी लड्डू ,नया चना का भोग महिलाएं लगाती है । पहले की मन्नतें पूरी करने के लिए महाबली हनुमान को धन्य मानती है, और नई मन्नतें भी मांगती है  आज ही के दिन इस मंदिर पर बहुत बड़ा मेला होता है जिसमें ताजी गरम जलेबी खाने की होड़ लगी रहती है, इस मंदिर में महिलाएं पुरुष बच्चों की आस्था बहुत टिकी हुई है और जो भी मन्नते मानती हैं सब पूरा होता है गांव वाले रात में नौटंकी की नाच गांव में हमेशा करते हैं क्योंकि वह नई फसल की उपज के लिए वरदान साबित होता है और नगाड़ा बजाकर हनुमान जी को खुश किया जाता है यह मंदिर पर 400 वर्षों से विधि विधान के अनुसार पूजा पाठ ,हरि कीर्तन, भजन, कृष्ण जन्माष्टमी आदि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है मंदिर परिसर के बगल ही जज सिंह अन्ना का गौशाला और आश्रम भी है ।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*