*सरजू प्रसाद यादव इंटर कॉलेज में पहुचे .लालाबिहारी यादव*

 *सरजू प्रसाद यादव इंटर कॉलेज में पहुचे .लालाबिहारी यादव*


*कमलेश यादव की रिपोर्ट:*

       फोटो :नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव


जौनपुर  । जनपद जौनपुर के राजापुर सिरौली के सरजू प्रसाद इंटर कॉलेज में शिक्षक एमएलसी नेता प्रतिपक्ष श्री लाल बिहारी यादव जी पहुंच कर क्षेत्र सामाजिक और शिक्षक शिक्षक समाज को अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए शिक्षा का महत्व बढ़ाये इस मौके पर उन्होन बताया की मानदेय के लिए और बित्त बिहिन और एडेड विद्यालय के सभी शिक्षकों को एक समान व्यवस्था लागु जिससे सभी बच्चे राजकीय और बीतविहीन एडेड सभी बच्चो का स्कॉलर शिप सभी को प्राप्त हो इसकी लड़ाई सदन में लड़कर सभी का अधिकार प्राप्त करके शिक्षको का मान बढ़ाया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक छोटेलाल यादव,प्रधानाचार्य जीतेन्द कुमार यादव ,अध्यापक कमलेश यादव ,अनिल यादव ,रवि यादव ,राकेश यादव ,तारा शंकर यादव पूर्व विधान सभा सचिव माड़ियाहूं ,राजकरन यादव पूर्व प्रधान राजापुर क्षेत्र के  समाजिक लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*