मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आईजी वाराणसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
फोटो :आईजी वाराणसी*कमलेश यादव की रिपोर्ट:*
जौनपुर ।12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर शाही किला में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में आईजी वाराणसी ने मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, अधिकारियों की ड्यूटी, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण डयूटी के दौरान आईडी कार्ड अवश्य लगा कर रखें। निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करें।
जौनपुर महोत्सव के दौरान प्रस्तावित 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह के संबंध में मंडप व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल की भी तैयारी का जायजा लिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर,अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 रामअक्षयबर चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment