मासूम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेट से काटा , हालत गंभीर,*
*मासूम के प्राइवेट पार्ट को ब्लेट से काटा , हालत गंभीर,*
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में डेढ साल के मासूम बच्चे से बर्बरता की घटना सामने आई है। घर के बरामदे में दोपहर में सो रहे मासूम का किसी ने ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब परिजन पास गए तो लहूलुहान हालत में देखकर वह सभी लोग दंग रह गए। गंभीर हालत में मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव में डेढ साल का मासूम श्रेयांश रविवार की दोपहर बरामदे में सो रहा था. उसकी तीनों छोटी बहनें खेल रही थी। मां घर के अंदर काम कर रही थी।. इसी बीच किसी ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन उसके पास पहुंचे तो सभी लोग उसे देखकर हैरान रह गए. परिजन ने देखा कि बच्चे का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है और उसमें से खून निकल रहा था। परिजन घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बच्चे को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बच्चे के दादा लाल बहादुर निषाद का आरोप कि होली के दिन पडोस की एक महिला से उनके घर का विवाद हुआ था। उसके बाद अचानक उनके नाती के साथ ऐसी घटना हुई. घटना के समय बच्चा जींस की पैंट पहनकर सो रहा था। मासूम की हालत देखकर पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है लाल बहादुर का आरोप है कि जिस महिला से उनका विवाद हुआ था उसी पर उन्हें शक है. मासूम का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से काटे जाने के बाद वाराणसी के एक न्यूरोसर्जन को बुलाकर बच्चे का ऑपरेशन कराया गया. बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के साथ ऐसी बर्बरता किसने और क्यों की इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. क्या परिजन जिस महिला पर शक कर रहे हैं उसी ने मासूम के साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है या किसी और ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए मासूम बच्चे को अपना निशाना बनाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के बदलापुर खुर्द गांव में डेढ साल के मासूम बच्चे के प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बच्चे का इलाज कराया जा रहा है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
*जौनपुर: सड़कों पर अवैध ट्रैक्टर मचा रहे मौत का ताण्डव,*
*जौनपुर।* जिले भर में ईंट भट्ठों पर बिना रजिस्ट्रेशन ट्रैक्टर संचालित किये जा रहे हैं जिसकी भनक पुलिस प्रशासन को नहीं है। बिना नम्बर के ऐसे अवैध ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटा भरते हुये मौत का ताण्डव मचा रहे हैं। नम्बर न लिखा होने के कारण कोई दुर्घटना हो जाने के बाद अवैध ट्रैक्टर मालिक को ढूढ़ने में पुलिस हलकान होती है और तो और पूछताछ में सम्भावित ट्रैक्टर मालिक अपना ट्रैक्टर होने से ही इन्कार कर देता है। ऐसी स्थिति में मृतक के परिजनों को मुवावजा पाने में भी कठिनाइयों का सामना करते हुये लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ती है।
खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव का है जहां इसी 4 मार्च को ट्रैक्टर चालक ने स्पीड भरते हुये दरवाजे पर बैठे 55 वर्षीय महेन्द्र विश्वकर्मा को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रैक्टर पर क्षेत्र के ही एक ईंट भट्ठा के मार्का का ईंट लदा था। ट्रैक्टर थाने पर ले जाने के बाद जब छानबीन हुई तो पता चला उपरोक्त ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। पुलिस ने भट्ठा मालिक से पूछा तो एक बारगी उसने अपना ट्रैक्टर होने से ही मना कर दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना करने वाले ट्रैक्टर के ब्राण्ड के और भी ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन ईंट भट्ठों पर संचालित किये जा रहे हैं। यदि बिना नम्बर लिखे ऐसे अवैध ट्रैक्टरों की सघन जांच पड़ताल कर जब्त नहीं किया गया तो इस तरह की घटनाओं का खुलासा हो पाना और ट्रैक्टर मालिक का पता लगा पाना मुश्किल होगा। पुलिस प्रशासन को शीघ्र इस पर कार्यवाही करना चाहिये वर्ना ऐसे अवैध ट्रैक्टर बेखौफ होकर इसी तरह घटना को अंजाम देते रहेंगे।

Comments
Post a Comment