25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा*

 *25 हजार के ईनामी बदमाश के घर नोटिस चस्पा*


 थानाध्यक्ष ने लक्ष्मण विक्रम सिंह ने पिटवायी डुगडुगी



नौपेड़वा, जौनपुर। थानाध्यक्ष बक्शा लक्ष्मण विक्रम सिंह ने न्यायालय के आदेश पर 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवाया। सोमवार को थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी धर्मेन्द्र यादव पुत्र जंग बहादुर निवासी अभयचन्दपट्टी के खिलाफ थाने पर धारा 64, 351(2) में अभियोग दर्ज है। फरार वांछित आरोपी एवं 25 हजार के ईनामी के घर न्यायालय के आदेश के तहत तामिला पश्चात नोटिस चस्पा करके डुगडुगी पिटवाते हुये मुनादी करवायी।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*