एमएलसी ने किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकापर्ण, हरी झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना

 एमएलसी ने किया यात्री प्रतिक्षालय का लोकापर्ण, हरी झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना


कमलेश यादव की रिपोर्ट:

जौनपुर। विधान परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह "प्रिंसू" ने आज अपने निधि से रोडवेज परिसर में स्थापित कराये गये यात्री प्रतिक्षालय का वैदिक मंत्रोचारण के बीच लोकापर्ण किया तथा जौनपुर से आजमगढ़, मऊ रसड़ा होते हुए बलिया जाने वाली एक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आपको बताते चले कि अभी जिले से बलिया जनपद के लिए बस नही चलती थी। 

इस मौके पर उन्होने रोडवेज के एआरएम से कहा कि भविष्य में यात्रियों के लिए सुविधाओं मुहैया कराता रहूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*