कार ओवर टेक करने और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, नौ गिरफ्तार*

 *कार ओवर टेक करने और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, नौ गिरफ्तार*



जफराबाद।क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी और कादीपुर गांव में दो विभिन्न बातों को लेकर सोमवार की शाम को मारपीट की घटना हुई।जिसमें पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी गांव में कार ओवर टेक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वही कादीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें कादीपुर गांव के सूरज कुमार, राहुल, किशन लाल, खुशबू, मनीष कुमार एवं इमलों पांडेय पट्टी के छोटे लाल, प्रमोद बिंद,शनि कुमार व मदन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।


थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि इमलों और कादीपुर  और इमलो पाण्डेयपट्टी गांव में हुए विवाद में कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया।सभी का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*