पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थी से मिले प्रबंधक प्रतिनिधि।

 पन्नालाल गुप्त इंटर कॉलेज के टॉपर विद्यार्थी से मिले प्रबंधक प्रतिनिधि।




नेवढ़िया। आज हिमताज महाविद्यालय नेवढ़िया के प्रबंधक प्रतिनिधि शुभ्र प्रकाश पाण्डेय ने जौनपुर जिला के टॉप रैंक पर आए विद्यार्थियों से मिलने व शुभकामना देने के लिए पन्नालाल गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज नूरपुर पहुंचे। इस विद्यालय में  कृष्ण देव सिंह पुत्र पंकज सिंह हाई स्कूल में 94% पाकर जिला में छठवें रैंक पर हैं। हिमताज महाविद्यालय के प्राध्यापक के साथ प्रबंधक प्रतिनिधि पहुंचकर कृष्ण देव सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किये। पन्नालाल गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज नूरपुर के प्रबंधक सुभाष जी ने बताया की कृष्णदेव बचपन से ही पढ़ने में बहुत होनहार है वह सदैव पढ़ाई के प्रति सजग रहता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज सिंह ने बताया यह छात्र प्रतिदिन स्कूल आकर अनुशासन में रहते हुए पढ़ाई पर ध्यान देते थे और थोड़ी भी समस्या होने पर संबंधित विषय के अध्यापकों से मिलकर समाधान होने पर ही घर जाते थे। कृष्णदेव सिंह ने कहा मैं प्रतिदिन 6 से 7 घंटे लगातार पड़ता था मैं अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अपने कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य सभी गुरुओं को देता हूं। मेरे पढ़ाई के प्रति रुझान को देखकर मेरे माता-पिता मुझे डीएम नाम से बुलाते हैं मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं बड़ा होकर यूपीएससी की तैयारी करके आई ए एस बनकर अपने जिला का नाम पूरे देश में रोशन करुंगा। चंद्रशेखर यादव ने कहा आप इस बार हाई स्कूल में जिले में छठवीं रैंक पर हैं इंटर में प्रदेश में पहली रैंक पर आने के लिए और भी जबरदस्त तरीके से तैयारी कीजिए हम सभी आपका पूर्णतया सहयोग करेंगे। हम सब की शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ है। इसी तरह प्रतिदिन छुट्टियों में भी 6से 7 घंटे पढ़ाई करते रहें। इस अवसर पर हिमताज महाविद्यालय के प्राध्यापक रमेश चंद,सुभाष त्रिपाठी, व पन्नालाल गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक सुभाष चंद्र गुप्त,प्रधानाचार्य पंकज सिंह व अध्यापक गण परमेश कुमार,राकेश कुमार भास्कर,जय बहादुर यादव बीके गुप्ता व विष्णु उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*