बच्चो का नामांकन शिक्षकों एवं अभिभावक की जिम्मेदारी: अमरेश कुमार सिंह*

 *बच्चो का नामांकन शिक्षकों एवं अभिभावक की जिम्मेदारी: अमरेश कुमार सिंह*




 प्राथमिक विद्यालय जफराबाद के बच्चो ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली

जफराबाद । आज अभिनव प्राथमिक विद्यालय ज़फराबाद मे सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी | रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द शुक्ला ने  संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | भ्रमण के दौरान बच्चों ने स्कूल चलो अभियान से संबंधित पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसे विविध स्लोगन बोलते हुए लोगो को नामांकन के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक नामांकन शिक्षकों और अभिभावकों की जिम्मेदारी है । 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने लोगो से अपील  किया कि सबसे योग्य शिक्षक सरकारी स्कूलों में है , बेहतर भविष्य के लिए अपने बच्चों का अपने नजदीकी सरकारी स्कूलों में नामांकन कराएं ।

स्कूल चलो अभियान के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण  किया गया | कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निवेदिता श्रीवास्तव,साजेश सिंह, मालविका सिंह, लीना सिंह, अंजू सिंह, भरत लाल बरनवाल, ऋचा चित्रांसी, संगीता मौर्या, मीना बरनवाल सहित एस एम सी के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे 

सभा की अध्यक्षता अरविन्द शुक्ला ने और संचालन लक्ष्मी कांत सिंह ने किया |

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*