पशुओं से भरी पिकअप नहर में पलटी ,पांच गौवंश की मौत, चार घायल*

 *पशुओं से भरी पिकअप नहर में पलटी ,पांच गौवंश की मौत, चार घायल*



 चालक समेत पशु तस्कर मौके से फरार

 जौनपुर।पशु तस्करों के खिलाफ जौनपुर पुलिस भले ही सख्त कदम उठाने का दावा करें लेकिन जनपद में पशु तस्करों का धंधा आज भी बेखौफ तरीके से जारी है। उन्हें न पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा का डर है, न ही हाफ एनकाउंटर।

जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना नहर पुलिया के पास अवैध मवेशियों से लदी एक पिकअप पलटने और उसमें सवार पांच गोवंशों की मौत से इस बड़े गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस ने इसे अपना गुड वर्क बताते हुए सघन चेकिंग का नतीजा बता रही है।


जिले की पुलिस टीम का कहना है कि क्षेत्र में पशु तस्करों के आने की खबर पर पुलिस टीम की तरफ से गौतस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की भोर में चार बजे पुलिस टीम ने सघन चेकिंग शुरू किया था।


इस दौरान ओईना नहर पुलिया पर पशुओं से लदी पिकप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे पांच गोवंशों की मौत हो गई। चार गोवंशों घायल हो गए । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी मवेशियों को पिकअप से बाहर निकाला ।


 पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 ईटी 7288 पशुओं से भरी थी। यह जौनपुर से वाराणसी होकर चंदौली जा रही थी। जिसे कब्जा में लिया गया है। पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। वाहन में सवार पशु तस्कर मौके से फरार हो गए हैं।


गाड़ी मालिक की पहचान कर लिया गया है।


घटना में मृत गोवंशो का पशु चिकित्साधिकार डा. संजय पांडेय ने पोस्टमार्टम किया ।


इसके बाद गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया गया।


 घायल गोवंशो का इलाज कर भाऊपुर गौशाला भेज दिया गया है।


आखिर क्यों उठने लगते हैं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल


जलालपुर। भू माफिया, पशु तस्कर, खनन माफिया और सूदब्याज का धंधा करने वाले जौनपुर शहर के बड़े नाम चीन माफियाओं के खिलाफ पुलिस जब भी किसी कार्रवाई का दावा करती है तो उसकी कार्यपाली पर हर आमों खास सवाल उठाने लगता है।


लोगबाग यह चर्चा करते हैं कि आखिर समाज में यह लोग पनपते कहां से हैं।


जब प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है। ऐसे माफियाओं के खिलाफ लंबे समय से अभियान चल रहा है । तमाम माफियाओं को चिन्हित कर उनकी संपत्तियों को कुर्क करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई ।


तो फिर कैसे यह माफिया बीच-बीच में समाज के सामने प्रकट हो जाते हैं।


इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में पशु तस्करों और गरीब असहाय लोगों की जमीनों को


बेहद ही सस्ते दामों पर खरीद कर प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं को कहीं ना कहीं से सत्ता शासन का संरक्षण जरूर प्राप्त है।


जल्द पकड़े जाएंगे पशु तस्कर


जौनपुर। जिले की जलालपुर पुलिस ने घटना में शामिल फरार चल रहे पशु तस्कर को जल्द पकड़ने का दावा किया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले पशु तस्करों का मौके से भाग जाना । यह साबित होता है कि पुलिस के नेटवर्क से ज्यादा तेज पशु तस्करों का नेटवर्क चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*