जौनपुर: ट्रिपल मर्डर केस को लेकर परिजनों ने किया बवाल का प्रयास, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत,*

 *जौनपुर: ट्रिपल मर्डर केस को लेकर परिजनों ने किया बवाल का प्रयास, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत,*



                        *जौनपुर:* जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव अंडरपास के पास रविवार की रात बदमाशों ने एक पिता, उसके दो पुत्रों को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उधर तीहरे हत्याकाण्ड की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों ने पुलिस के सामने जमकर बवाल काटा और हाइवे जाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया दिया।

           उक्त तीहरे हत्याकांड को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।

जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के महमदपुर कांध इमलो निवासी लालजी जल निगम विभाग में ठेकेदारी करते हैं और जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा कचगांव अण्डर बाईपास के लालजी भईया इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिकल्स के नाम से दुकान चलाते हैं।

         बताया जाता हैं कि लालजी रविवार को जौनपुर से अपना काम निपटाने के बाद घर न जाकर अपने उक्त दुकान पर चले आये और अपने दोनों बेटे यादवीर उम्र 35 वर्ष व गुड्डू उम्र 25 वर्ष के साथ रात में दुकान पर काम करने के बेटों संग वहीं सो गये। सुबह लालजी व उनके दोनों बेटों यादवीर व गुड्डू की क्षत-विक्षत लाश पाये जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

          बताया जाता है कि हत्या करने वाले बदमाशों ने पिता व दोनों पुत्रों की हत्या करने के बाद वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को उखाड़ ले गये, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

       घटना की सूचना पर मौके पर मयफोर्स पहुंचे सीओ सिटी देवेश सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह, थानाध्यक्ष जफराबाद जय प्रकाश यादव आदि ने तुरंत तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई। घटना की जानकारी जब मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस द्वारा शवों को बिना उन्हें दिखाये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये जाने से नाराज परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर बवाल काटा और हाइवे को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया।

          घटना के बाद पुलिस द्वारा बुलायी गई फोरेंसिक टीम को जांच में एक मोबाइल, लोहे की राड आदि मिला, जबकि परिजन हत्या का आरोप पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष पलटू राम नागर पर लगा रहे हैं।





Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*