महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद*

 *महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद*



जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र के देवापट्टी गांव में सोमवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई , हालांकि पति का आरोप है कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है।

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सोमवार की शाम करीब चार बजे रामजतन कनौजिया, जो कि देवापट्टी गांव के निवासी हैं, ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह गांव के ही जयभारत मिश्रा के यहां कार्य करते हैं। रामजतन के अनुसार, किसी बात को लेकर जयभारत मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनकी पत्नी फूलपत्ती को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने रामजतन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी जयभारत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


इस वारदात से गांव और आस-पास के इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*