जौनपुर: समाधगंज बाजार के पास चाकू मारकर बाइक सवार की हत्या से हड़कंप, फरार आरोपी को खोज रही पुलिस,*

 *जौनपुर: समाधगंज बाजार के पास चाकू मारकर बाइक सवार की हत्या से हड़कंप, फरार आरोपी को खोज रही पुलिस,*


HindiDainik24News


                             *जौनपुर:* जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। बाइक से जा रहे युवक अनुज यादव (पुत्र भोला यादव, निवासी जमालपुर, मछलीशहर) की बदमाशों ने कुरनी पंचायत भवन के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

           प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही अनुज वहां पहुंचा, उसे रोककर बेरहमी से चाकू से गोद डाला गया। खून से लथपथ हालत में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

         यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब जौनपुर जिले में कानून व्यवस्था पर पहले से ही सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते तीन दिनों में यह 5वीं हत्या है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

      मृतक: अनुज यादव (पुत्र भोला यादव), निवासी जमालपुर, मछलीशहर,

सूचना मिलने पर सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*