जौनपुर: सीबीआई का मड़ियाहूं डाकघर पर छापा,*
*जौनपुर: सीबीआई का मड़ियाहूं डाकघर पर छापा
*भ्रष्टाचार की शिकायतों पर मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस पर सीबीआई की छापेमारी,*
*जौनपुर:* जिले के मड़ियाहूं के डाकघर में अचानक सीबीआई लखनऊ की टीम ने छापा मारा, जिससे डाकघर परिसर में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई डाकघर में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर की गई।
सूत्रों के अनुसार, मड़ियाहूं डाकघर के खिलाफ कई महीनों से शिकायतें मिल रही थीं कि वहां हर कार्य के लिए घूस ली जाती है। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए सीबीआई टीम ने दोपहर करीब 12 बजे औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि टीम ने फिल्मी अंदाज में डाककर्मियों की घूसखोरी की पुष्टि के लिए खुद भी रिश्वत देने का प्रयास किया, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतें सत्य पाई गईं।
छापेमारी के समय डाकघर में मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की गई। डाक अधीक्षक अंकित कुमार सिंह से भी सीबीआई टीम सवाल-जवाब कर रही है। इसके अलावा, शाम 5 बजे जौनपुर मुख्यालय से डाक अधीक्षक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
समाचार लिखे जाने तक सीबीआई टीम की जांच जारी थी ,

Comments
Post a Comment