रामपुर पुलिस ने पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे पांच गोवंशों को पकड़ा, एक गिरफ्तार

 रामपुर पुलिस ने पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाए जा रहे पांच गोवंशों को पकड़ा, एक गिरफ्तार



कमलेश यादव की रिपोर्ट:

Rampur. रामपुर /जौनपुर

रामपुर थानाध्यक्ष देवानंद रजक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार की रात क्षेत्र में रात्रि गस्त में निकलकर अवैध ले जा रहे गोवंशों, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करते हुए रामपुर से भरथीपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक पीकप जिसमें गोवंश लदा हुआ है,भरथीपुर से रामपुर की तरफ नहर के रास्ते जा रहा है, जिसका कुछ लोग मोटर साईकिल से पीछा कर रहे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने रात्रि गश्त कर रहे सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल त्रिलोकीनाथ सिंह को वाहन संख्या यूपी 62 एजी 0274 द्वितीय मोबाइल से भरथीपुर की तरफ से पीछा करने को बताया गया। साथ ही हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा, कांस्टेबल विश्वास पाण्डेय व हेड कांस्टेबल सूरज सोनकर, कांस्टेबल पकंज यादव, विनोद यादव, रवि चौरसिया, विश्वास पाण्डेय को भरथीपुर के तरफ से नहर के रास्ते पर घेराबन्दी करने के लिए सूचित किया गया। इसके बाद चारों तरफ से पुलिस फोर्स ने घेराबन्दी करते हुए ग्राम बौरिया के पास एक पिकअप दिखाई पड़ा। जिसमें क्रूरता पूर्वक बांधे गये 05 गोवंश बछड़ा के साथ दिखाई पड़ा। उस समय रात्रि के करीब 01.35 बज रहे थे। पुलिस ने पिक पर सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि शेष दो लोग मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम अजीत गौतम पुत्र स्व. राधेश्याम गौतम निवासी रघुनाथपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया। पुलिस की माना जाए तो गिरफ्तार युवक अपने साथियों के साथ गोवंशों को बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि फरार दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।



Comments

Popular posts from this blog

थाना रामपुर पुलिस द्वारा नाजायज असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार--*